Monday, August 18, 2014

सूरज जैसी आग


आसमान मे चमकते हुए सूरज से मैने कहा,
तुझ मे भी आग है,
मुझ मे भी आग है,
तू भी जलता है,
मैं भी जलता हू,

तू दुनिया को रोशन करता है,
पर मुझसे  अब तक ये नही हो पाया,
बुरा लगता है,

पर एक दिन आयेगा मैं भी दुनिया को रोशन करूँगा,
ईसलिये ये आग और बढ़ानी है,
ईसलिये मुझे और जलना है,
मुझे और जलना है

तेरी जैसी ही आग पाकर दुनिया को रोशन करना है



                                 - गणेश नरवणे

No comments:

Post a Comment