ज़िंदगी जीने की वजह मिल
ही जाएगी
ज़िंदगी सवर ही जाएगी
बस कुछ पल और कोशिश कर
कुछ और पल सबर कर
जीले थोड़ा आज मायूसी के साथ
एक दिन ये मायूसी
खुशी मे बदल जायेगी
यकीन कर यही सच है
सपने बिखरे है तेरी राहों मे
आजाएँगे सारे सिमट कर तेरी बाहों मे
बेवजह नही होता कुछ यहा
मेहनत से बनता यहा एक हसीन जहा
-- गणेश दिलीप नरवणे
No comments:
Post a Comment